'टैलेंटेड इंडिया न्यूज़' के खास कार्यक्रम 'भारत का दिल देखो' में आज हम आपको लिए चल रहे हैं मध्यप्रदेश के इंदौर के नज़दीक स्थित फूलों के गांव गुलावट। इस गांव में तालाब में खिले कमल के फूल किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा यह गांव अपनी कहानी, अपनी सुंदरता के लिए मशहूर है। गुलावट की उसी खूबसूरती का आनंद लीजिए इस वीडियो में।